जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे। अपने भविष्य को सुधारने के लिये पढ़ें हमारा यह साप्ताहिक राशिफल। जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में इस महीने आपको कैसे फल मिलने वाले हैं और किन बातों को लेकर आपको सावधान रहने की जरुरत हैं इसके बारे में भी आपको हमारे राशिफल में बताया जायेगा।
एस्ट्रोसेज के सभी पाठकों को नमस्कार! आज हम आपके लिये लेकर आये हैं 21 से 27 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल हमारे इस राशिफल में कई महत्वपूर्ण बातें आपको मिलेंगी। हमारे ज्योतिषियों द्वारा हर राशि के लिये कोई न कोई उपाय इस हफ्ते के लिये बताया गया है जिसको करने से आप जीवन में कई परेशानियों से बच सकते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं धन जीवन की बहुत बड़ी जरुरत है इसलिये ग्रह नक्षत्रों की चाल को देखते हुए हमारे इस राशिफल में यह भी बताया जायेगा कि आपको आर्थिक पक्ष को सुधारने के लिये क्या करना चाहिये। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिये भी हमारा यह राशिफल काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि उनको अपने करियर क्षेत्र में किन बातों का ध्यान रखना चाहिये और किस तरह अपने करियर को और अच्छा बनाना चाहिये इसके बारे में भी आपको हमारे राशिफल में मिलेगा। तो यदि आप इस हफ्ते को और भी उम्दा बनाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह ब्लॉग अवश्य पढ़ना चाहिये।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्टूबर के इस सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव कर्क राशि से सिंह, कन्या और तुला राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 24 तारीख को रमा एकादशी, 25 को धनतेरस और प्रदोष व्रत और 26 तारीख को मासिक शिवरात्रि जैसे शुभ दिन हैं।
सप्ताह में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल
चंद्र ग्रह का गोचर इस सप्ताह कर्क राशि से सिंह, कन्या और तुला राशि में होगा। इसके साथ ही बुद्धि का कारक ग्रह बुध इस सप्ताह अपनी चाल बदलेगा और वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। बुध ग्रह को नवग्रहों में युवराज की उपाधि प्राप्त है और यह आपकी बुद्धि के साथ-साथ आपकी वाणी और त्वचा के कारक भी हैं। अर्थात इनके गोचर के कारण कम्यूनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा और नुकसान हो सकता है।
प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें
शेयर बाज़ार में इस सप्ताह
इस माह के चौथे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 21 अक्टूबर को शेयर बाज़ार पर दबाव रहने के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद 22 व 23 अक्टूबर को यानी मंगलवार व बुधवार को भी बाज़ार में दबाव बना रहेगा। फिर धीरे-धीरे गुरूवार, 24 अक्टूबर को बाज़ार में मंदी के संकेत बनते नज़र आएँगे। ऐसे में अगर इस पूरे सप्ताह की बात करें तो इस पूरे ही सप्ताह चीनी, मनोरंजन, वाहन, बैंकिंग व निवेश क्षेत्रों में मंदी रहेगी। जबकि तकनीकी, ज़मीन-जायदाद, सीमेंट, रसायन, फार्मास्युटिकल्स, सरकारी, ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., आदि क्षेत्रों में स्थिति ठीक-ठाक रह सकती है।
जन्मदिन विशेष
अक्टूबर के इस सप्ताह में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार शम्मी कपूर का जन्मदिन 21 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इसके साथ ही अपनी डायलॉग डिलवरी और हांस्य चरित्रों से लोगों को हंसाने वाले दिग्गज कलाकार कादर खान का जन्मदिन भी 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह दोनों ही कलाकार भले ही हमारे बीच न हों लेकिन इनकी आदाकारी के लोग आज भी दिवाने हैं। इसके अलावा मालाइका अरोरा का जन्मदिन 23 अक्टूबर और रविना टंडन का जन्मदिन 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा। तो आइये अब बात करते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का भविष्य।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा, जिसके कारण आप अपनी माता के प्रति स्नेह महसूस करेंगे और उनकी ओर से भी आपको प्रेम और स्नेह की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप अपने घरेलू जीवन में आनंद लेंगे और घरेलू कामकाज ...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
यदि इस सप्ताह के दौरान प्रेम संबंध के बारे में बात की जाए, तो पंचम भाव का स्वामी सूर्य आपके सातवें भाव में नीच राशि में विराजमान है, जिसकी वजह से प्रेम जीवन में अपनापन तो बरकरार रहेगा, लेकिन आपका प्रियतम किसी बात पर आप से तकरार करने..आगे पढ़ें
वृषभ
आपके लिए इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर तीसरे भाव में होगा, जिसके परिणाम स्वरूप आप भाई-बहनों के साथ समय बिताएंगे और उनका ध्यान रखेंगे। छोटी मनोरंजक और आनंददायक यात्राएं होंगी, जिनसे आपको धन लाभ भी होगा। इसके बाद चंद्र देव आप ...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह हल्की-फुल्की बातों के साथ अनुकूल ही बीतेगा। पंचम भाव में मंगल की स्थिति आपके प्रियतम को थोड़ा गुस्सैल बनाएगी, जिसकी वजह से वह छोटी-छोटी बातों पर जल्दी गुस्सा होंगे, लेकिन आप अपने प्यार से उन्हें मना भी...आगे पढ़ें
मिथुन
इस हफ्ते की शुरुआत में चंद्र देव आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको चारों ओर से अच्छे समाचारों की प्राप्ति होगी। परिवार में सुख शांति आएगी और आपसी सद्भाव में वृद्धि होगी, जिसकी वजह से आपका मन परिवार में खूब लगेगा और आप खुश रहेंगे। मानसिक तनाव से मुक्ति भी मिलेगी। इसके बाद चंद्रमा...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह पर दृष्टि डालें, तो पंचम भाव में शुक्र आपकी राशि में खूब प्रेम बरसाएगा और आपके रिश्ते में रोमांस भरे पल आएँगे। जैसे ही चंद्रमा इस भाव में आएगा आप प्यार के सागर में गहराई तक डूब जाएंगे तथा आप और आपका प्रियतम ...आगे पढ़ें
कर्क
आपकी राशि के स्वामी चंद्र देव सप्ताह की शुरुआत में आपकी ही राशि में मौजूद रहेंगे, जिसकी वजह से आप काफी मज़बूती से हर काम कर पाएंगे और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आप अपने निकटतम लोगों के प्रति भावुक रहेंगे और उनकी परवाह करेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन भी बेहतरीन समय से गुजरेगा। आपके दांपत्य जीवन में खुशी...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
इस सप्ताह के दौरान प्रेम संबंधों में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी, क्योंकि बुध और गुरु पंचम भाव में विराजमान होने से आपके प्यार में पवित्रता आएगी और एक दूसरे को सोचने और समझने की गहराई से परख होगी। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा तथा...आगे पढ़ें
सिंह
आपकी राशि के लिए चंद्र देव बारहवें भाव में सप्ताह की शुरुआत में मौजूद रहेंगे, जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है और ख़र्चों में बढ़ोतरी का सामना भी करना पड़ेगा। सुदूर यात्रा के योग भी बन सकते हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा। बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सोच समझ कर चलने वाला है, क्योंकि पंचम भाव में केतु और शनि की उपस्थिति पूरी तरह से आपके प्रेम जीवन को नष्ट करने के लिए आतुर है। ऐसे में छोटी से छोटी बात भी आपके रिश्ते में तनाव और टकराव बढ़ा...आगे पढ़ें
कन्या
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आएगी क्योंकि चंद्र देव सबसे पहले आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आपकी लंबे समय से अटकी हुई परियोजनाएं पूरी होंगी और धन लाभ होगा। साथ ही साथ आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मेलजोल बढ़ेगा और उनके कारण कार्य क्षेत्र में भी तरक्की मिलेगी। इसके बाद चंद्र देव...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने की ओर इंगित कर रहा है। पंचम भाव पर किसी भी ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव ना होने के कारण आप अपने प्रेम जीवन में अच्छा...आगे पढ़ें
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके दशम भाव में विराजमान होंगे जिसकी वजह से कार्य क्षेत्र पर आप आगे बढ़कर कार्य करेंगे और आपको सराहना भी प्राप्त होगी आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे प्रसन्न दिखेंगे जिसका फल आपको अवश्य प्राप्त होगा इसी समय में पारिवारिक जीवन...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
यह सप्ताह प्रेमी युगल के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सप्ताह के शुरुआती दिन प्रेम जीवन के लिए अनुकूल रहेंगे और एक दूसरे के साथ आपको समय बिताने का भी मौका मिलेगा लेकिन बाद के दिनों में आपसी तनाव की वजह से आप कुछ समय के ...आगे पढ़ें
वृश्चिक
सप्ताह की शुरुआत में जैसे ही चंद्र देव नवम भाव में जाएंगे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा और आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। इससे जहां एक ओर आपको कोई शारीरिक तंदुरुस्ती का एहसास होगा वहीं दूसरी ओर कार्यों में सफलता मिलने से आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। चंद्रमा का गोचर दशम भाव में होने से...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों की बात की जाए तो मंगल की पंचम भाव पर पड़ रही दृष्टि के कारण प्रेम संबंधों में कहासुनी होने की संभावना रहेगी जिसकी वजह से बार-बार आपको अपने प्रियतम के गुस्से का सामना करना पड़ेगा, लेकिन दूसरी...आगे पढ़ें
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह का पहला दिन दांपत्य जीवन में कुछ तनाव लेकर आ सकता है लेकिन उसके बाद की स्थिति आपके पक्ष में होंगी और ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने जुलने का मौका मिलेगा जिससे पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। हालांकि दूसरी ओर आपका मन किसी अनजाने भय से परेशान रहेगा। इसके बाद चंद्र देव का गोचर...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह हफ्ता प्रेम संबंध के मामले में मिलाजुला परिणाम देने वाला साबित होगा। पंचम भाव पर शुक्र और सूर्य की स्थिति प्यार के मामले में जहां एक ओर अधिक घनिष्ठता देगी वहीं दूसरी ओर हल्की-फुल्की नोक झोंक...आगे पढ़ें
मकर
इस सप्ताह के पहले दिन चंद्रमा आपके सप्तम भाव में विराजमान रहेगा जिससे दांपत्य जीवन में प्रेम की भावना प्रस्फुटित होगी और आपका अपने जीवनसाथी के प्रति नज़रिया बहुत स्नेह से भरा रहेगा। कुल मिलाकर आपका दांपत्य जीवन बेहतरीन समय से गुजरेगा। इंपोर्ट एक्सपोर्ट और विदेशी व्यापार करने वालों को इस दौरान अच्छे समाचार...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आपके प्रेम संबंध काफी अनुकूल रहेंगे और आपका प्रियतम भी आपसे प्रसन्न रहने वाला है। पंचम भाव पर बृहस्पति के प्रभाव के कारण आपके प्रेम जीवन की थोड़ी परीक्षा ज़रूर होगी और यदि प्यार सच्चा है तो आपका प्यार परवान चढ़ेगा। यदि आप...आगे पढ़ें
कुंभ
कुंभ राशि के लिए इस हफ्ते की शुरुआत चंद्र के छठे भाव में होने से थोड़ी सी कठिन होने वाली है क्योंकि वे अपने कुछ विरोधियों से परेशान रहेंगे और दूसरी ओर उनके खर्चे भी अधिक रहने वाले हैं। मानसिक तनाव में वृद्धि तो होगी ही साथ ही स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर है सकता है। चंद्रमा का गोचर सप्तम भाव में होने के बाद व्यापारिक...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
यदि सप्ताह के लिए प्रेम संबंध की बात की जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सप्ताह प्रेमी युगल के लिए मिला जुला परिणाम देने वाला साबित होगा। पंचम भाव में उपस्थित राहू जहां एक ओर आपको हद से आगे बढ़ने वाला बनाएगा वही शनि और केतु की दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रेम संबंधों में तकरार बढ़ेगी। लेकिन पंचम भाव के स्वामी...आगे पढ़ें
मीन
मीन राशि के लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर पंचम भाव में होने से संतान के प्रति आपका स्नेह बढ़ेगा और आप उनके प्रति अधिक गंभीर होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बढ़ेगी और विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके अतिरिक्त जो लोग कोई कलात्मक कार्य करते हैं, उन्हें उसके माध्यम से अच्छा...आगे पढ़ें
प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा अपनी ही राशि में पंचम भाव में होने से आपको काफी इमोशनल और भावुक बना सकता है। लेकिन साथ ही साथ आप अपने प्रियतम के प्रति पूर्ण रूप से...आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment