अगस्त 2019 मासिक राशिफल

जानें इस महीने की अहम भविष्यवाणियाँ! पढ़ें अगस्त 2019 का मासिक राशिफल और जानें इस माह में क्या आने वाले हैं आपके जीवन में बड़े बदलाव।


आज अगस्त माह ने आपके जीवन में अपनी दस्तक दे दी है। सितारों की चाल को देखें तो यह माह अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुए है। मासिक भविष्यवाणी के लिहाज़ से देखा जाए तो ये माह कुछ राशि के जातकों के लिए उत्तम, किसी के लिए सामान्य, तो कुछ राशि वालों के लिए बेहद उम्दा रहने वाला है। क्योंकि इस माह के दौरान कुछ राशि वाले लोगों को धन लाभ, पारिवारिक सुख, अपने व्यवसाय में तरक्की, छात्रों को शिक्षा में उन्नति और प्रेमियों को अपने प्रेम जीवन आदि में लाभ मिलने की संभावना बनती नज़र आ रही है। इसके साथ ही इस माह कुछ विशेष ज्योतिषीय घटनाएँ भी घटित होंगी और देशभर में कई छोटे-बड़े पर्व व त्यौहार मनाए जाएंगे।

हरियाली तीज पर होने वाली परम्पराएं और उनकी पूजा विधि- यहाँ क्लिक कर पढ़ें

ज्योतिषीय नज़रिये से बात करें तो यह माह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि अगस्त के महीने में 5 ग्रहों का गोचर होगा। चूँकि ग्रहों की गोचरीय स्थिति एक बड़ी ज्योतिषीय घटना है, जिसका मानव जीवन पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है, इसलिए इस माह सभी ग्रहों के गोचर करने से पृथ्वी और मानव-जीवन पर कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि अगस्त माह में सूर्य, मंगल, शुक्र और बुध अपना स्थान परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर हमारे जीवन पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं इस माह का भविष्य फल लेकिन उससे पहले, पढ़ें अगस्त महीने की कुछ प्रमुख भविष्यवाणियाँ:-

इस माह का हिन्दू पंचांग


हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह माह श्रावण-भाद्रपद का है। इस माह सिंह राशि में सूर्य-मंगल-शुक्र का मिलन और माह के अंत में बुध का भी सिंह राशि में प्रवेश से एक अद्भुत योग बन रहा है। हालाँकि वैदिक ज्योतिष के अनुसार देश और प्रजा दोनों के लिए ये योग अच्छा नहीं माना जा सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप देश में जल संबंधी समस्या, कई क्षेत्रों में तेज हवाओं की समस्या या किसी संक्रमित रोग के फैलने की संभावना रहेगी और देशभर में आध्यात्मिकता का भाव बढ़ सकता है।

अगस्त हिन्दू कैलेंडर में पड़ने वाले पर्व 


धार्मिक दृष्टि से इस माह की शुरुआत यानी 1 अगस्त, गुरुवार को श्रावण अमावस्या, 3 अगस्त, शनिवार को हरियाली तीज, 5 अगस्त, सोमवार को नाग पंचमी, 11 अगस्त, रविवार को श्रावण पुत्रदा एकादशी, 12 अगस्त, सोमवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल), 15 अगस्त, गुरुवार को ही रक्षा बंधन व श्रावण पूर्णिमा व्रत, 17 अगस्त, शनिवार को सिंह संक्रांति, 18 अगस्त, रविवार को कजरी तीज, 19 अगस्त, सोमवार को संकष्टी चतुर्थी, 24 अगस्त, शनिवार को जन्माष्टमी, 26 अगस्त, सोमवार को अजा एकादशी, 28 अगस्त, बुधवार को मासिक शिवरात्रि व प्रदोष व्रत (कृष्ण) और 30 अगस्त, शुक्रवार को भाद्रपद अमावस्या पड़ रही है। इसके अतिरिक्त इस माह कई शुभ और सिद्ध योग व मुहूर्त भी बनेंगे। ऐसे में इन दिनों व्रत-दान-पुण्य करने में लोगों की रुचि बनी रहेगी।

अगस्त माह के सभी पर्व और उनके शुभ मुहूर्त जानने के लिए - यहाँ क्लिक करें

अगस्त माह की गोचरीय स्थिति से महिलाओं को होगा नुक्सान 


सूर्य-मंगल-शुक्र इस माह एक ही राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं। चूँकि सिंह सूर्य की राशि है और सूर्य-मंगल मित्र ग्रह हैं, ऐसे में इस गोचर से शुक्र पीड़ित होगा। इसके परिणामस्वरूप देश भर की महिलाओं के लिए ये माह थोड़ा खराब रहने की आशंका है। इस दौरान देश की राजनीति में महिलाओं के योगदान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है। 

देश के लिए कैसा रहने वाला है ये माह 


इस माह लोग खुलकर ख़र्चा करते नज़र आएँगे। साथ ही लोगों में ज़ुबानी जंग और एक-दूसरे को नीचे दिखाने एवं स्वयं को दूसरों से बेहतर दिखाने की होड़ मचेगी। इस समय पूर्व सरकार या वर्तमान सरकार का कोई बड़ा स्कैंडल या कन्ट्रोवर्सी सामने आ सकती है। इस स्कैंडल में किसी बड़े नेता का नाम भी सामने आने से उसकी छवि को भारी नुकसान होने की आशंका है। 

किन क्षेत्रों के लिए प्रभावी होगा अगस्त का महीना 


इस माह ग्लैमर, फिल्म, प्रिंट, मीडिया, आदि से संबंधित क्षेत्रों में इसका नकारात्मक असर दिखाई दे सकता है। ऐसे में इन क्षेत्रों से संबंधित लोगों पर इसका सीधा असर दिखाई देगा।

शेयर बाज़ार में इस माह की स्थिति 


चूँकि इस माह के मध्य सूर्य देव का गोचर हो रहा है जोकि सरकारी क्षेत्रों का कारक भी हैं, इसके चलते शेयर बाज़ार के निवेशकों को सरकारी क्षेत्र में निवेश करने से फायदा पहुँच सकता है। हालांकि शुक्र से जुड़ी कंपनियों जैसे:-फिल्म, ग्लैमर, मीडिया, आदि से जुड़े क्षेत्रों में निवेश करना थोड़ा नुक़सानदेह साबित हो सकता है। 


मंगल देव करेंगे अपना स्थान परिवर्तन 


इस माह 9 अगस्त 2019, शुक्रवार को मंगल ग्रह कर्क राशि को छोड़कर सिंह में प्रवेश कर जाएगा, जो उनके मित्र ग्रह सूर्य की राशि है, जिससे देशभर के कई सूखा पीड़ित राज्यों को कुछ राहत मिलेगी और उन्हें इंद्र देव और मंगल का आशीर्वाद प्राप्त होगा...यहाँ पढ़ें: मंगल देव का सिंह राशि में गोचर।

सूर्य देव करेंगे सिंह में गोचर 


17 अगस्त 2019, शनिवार को सूर्य देव चंद्र की राशि कर्क को छोड़कर अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करेंगे, जिससे माह के मध्य में यानि 17 अगस्त को सूर्य का वहाँ पहले से ही मौजूद मंगल और शुक्र ग्रह से मेल होगा। सूर्य-मंगल-शुक्र के इस मेल से ग्रहों की युति बनेगी, और इस स्थिति के प्रभाव से देशभर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे...यहाँ पढ़ें: सूर्य देव का सिंह राशि में गोचर।

शुक्र देव भी करेंगे अपना स्थान परिवर्तन 


इस माह 16 अगस्त 2019, शुक्रवार को शुक्र ग्रह का भी सूर्य की राशि सिंह में गोचर हो रहा है। जिसके प्रभाव से विदेशी मुल्कों का सहयोग भारत को प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस गोचर के दौरान फिल्म, प्रिंट, मीडिया और ग्लैमर की दुनिया में शुक्र के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं...यहाँ पढ़ें: शुक्र देव का सिंह राशि में गोचर।

बुध देव के गोचर से आएँगे ये बड़ी बदलाव 


इसके साथ ही इस माह के अंत में बुध देव भी 26 अगस्त 2019, सोमवार को कर्क राशि से सूर्य-मंगल-शुक्र के साथ सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे और इसके प्रभाव से सभी प्रकार के कम्युनिकेशन, एजुकेशन आदि से जुड़े क्षेत्रों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा...यहाँ पढ़ें: बुध का सिंह राशि में गोचर। 

चलिए अब अपनी राशि अनुसार पढ़ें इस माह के राशिफल में क्या है आपके लिए ख़ास:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि


मेष


इस माह आप में साहस और उत्साह प्रबल रूप से रहने वाला है। कई कार्यों के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी। समय पर कार्य संपन्न होने की संभावना है। थोड़ी बहुत चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना अच्छी रहेगी। इस समय अपने आप पर भरोसा करते हुए आप जिस किसी कार्य को करेंगे कामयाबी मिलेगी। जल्दबाजी और गुस्से के कारण नुकसान होने की संभावना बन सकती हैं। इसलिए किसी भी कार्य को स्थिरता...विस्तार से पढ़ें

वृषभ


शांत स्वभाव से किए गए कार्य सफल हो सकते हैं। अपने करीबियों पर भरोसा रखने की कोशिश करें। इस माह में किसी भी तरह का विचलित करने वाला प्रयास किया जा सकता है। जिससे आपके कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है। धन का अभाव देखने को मिल सकता है। धन संचय करने का प्रयास में समस्या उत्पन्न हो सकती है...विस्तार से पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मिथुन


इस माह में शारीरिक आलस्य उत्पन्न होने के कारण कामकाज के क्षेत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। साहस और उत्साह में कमी देखने को मिल सकती है परंतु शारीरिक प्रयत्न से धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। आपके सगे संबंधियों से संबंध बेहतर होने की संभावना बन रही हैं। यदि आप धन संचय का प्रयास कर रहे हैं तो वह सफल होने की संभावना पाई जाती है...विस्तार से पढ़ें

कर्क


आप किसी भी कार्य को प्रभावी ढंग से करने वाले होते हैं। पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ साथ साहस और उत्साह झलकता है। इसलिए आपको इस माह कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना है। इस माह में आपको मान सम्मान के साथ साथ कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। आप अनावश्यक सोच के कारण तनाव में आ जाते हैं...विस्तार से पढ़ें

सिंह


आप महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैं, इस कारण आप जिस भी किसी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करेंगे उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बनेगी। यदि आप अपनी मंज़िल तय कर उसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते करेंगे तो आपको उसे भी जल्द ही हासिल कर पाएंगे। क्योंकि आप पूर्ण ज़िम्मेदारी और निष्ठा के साथ किसी भी कार्य को इस वक़्त करेंगे...विस्तार से पढ़ें

कन्या


आप स्वभाव से बुद्धिमान तथा समझदार व्यक्ति होते हैं। किसी भी कार्य को सोच समझकर करने वाले होते हैं। आपकी सोचने और समझने की क्षमता अच्छी पाई जाती है तथा निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी होती है। इसलिए आप जिस भी किसी कार्य को गंभीरता पूर्वक करेंगे आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त होगी। आपकी विश्लेषण करने की अच्छी क्षमता आपको ज्ञानी बनाएगी...विस्तार से पढ़ें


तुला


इस माह में परिवार के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होने की संभावना है। घर परिवार के सहयोग से हर तरह के क्षेत्रों में विकास का अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आप घर परिवार के साथ मिलकर किसी कार्य व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं तो वह आपके लिए अच्छा साबित होगा। भाई बहन माता-पिता सबका सहयोग समय के अनुसार प्राप्त हो सकता है...विस्तार से पढ़ें

वृश्चिक


अनावश्यक पारिवारिक विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन सकती है। किसी सगे-संबंधियों की वजह से या किसी इष्ट मित्रों की वजह से परिवार में तनाव का माहौल बना रहेगा। ऐसे में परिवार को साधने के लिए उनका विश्वास जीतने का प्रयास करें न कि उनके साथ बल पूर्वक कोई प्रयत्न करें अन्यथा बात और बिगड़ सकती है...विस्तार से पढ़ें

धनु


किसी कार्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। निर्णय का अभाव होने के कारण कामकाज के क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ सकता है। किसी भी बात को सोच समझकर बोलना तथा किसी भी कार्य को सोच समझकर करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। अन्यथा बाद में परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए समय और परिस्थितियों को देखते हुए ही कोई कार्य करना आपके लिए अच्छा रहेगा...विस्तार से पढ़ें


मकर


परिवार में सबके साथ आपसी सामंजस्य बेहतर रहने की संभावना है। घर परिवार में माहौल अच्छा हो सकता है। हर व्यक्ति को एक दूसरे का सहयोग प्राप्त होने से हर तरह के क्षेत्रों में विकास हो सकता है। अपने आप पर भरोसा करते हुए घर परिवार के सभी सदस्यों पर भरोसा करें तथा सबका ख्याल रखें। माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है...विस्तार से पढ़ें

कुंभ


इस माह में कुछ भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु इस भाग दौड़ और तनावपूर्ण स्थितियों में ही आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इसलिए आप मेहनत से पीछे हटने का प्रयास न करें। क्योंकि मेहनत से ही आपको इस माह अच्छा लाभ अर्जित हो सकता है। करियर से संबंधित अच्छी सफलता प्राप्ति का योग बन रहा है...विस्तार से पढ़ें

आपकी कुंडली पर शनि की कैसी है दृष्टि- यहाँ क्लिक कर पाएं अपनी शनि रिपोर्ट

मीन


इस माह में पारिवारिक स्थिति अनुकूल रहने वाली है। घर परिवार में सबके साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होंगे। आप जिस मोर्चे पर घर परिवार को सहयोग की भावना रखेंगे वहीं पर आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। यदि किसी तरह की कोई मतभेद या तनाव उत्पन्न हुआ है तो उसे दूर करने का प्रयास सफल हो सकता है। इसलिए समय और परिस्थितियों को देखते हुए घर परिवार का सहयोग और...विस्तार से पढ़ें


रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment