10 अप्रैल 2016 को चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि है। इस शुभ दिन पर कैसे होगी देवी कुष्माण्डा की पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त? इसके लिए आइए एक नज़र डालते हैं इस लेख पर।
चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि पंचांग
चतुर्थी तिथि: 10 अप्रैल 05:57:35 से 11 अप्रैल 02:56:03 तक
नोट: ऊपर दिया गया समय दिल्ली के लिए है। अपने शहर का शुभ समय जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचांग
माता कुष्माण्डा देवी पार्वती की ही एक स्वरूप हैं। इनके नाम का अर्थ, कू मतलब छोटा, ऊष्मा मतलब ऊर्जा और अण्डा मतलब अण्डा है। मान्यताओं के अनुसार देवी के इसी रूप ने अण्डाकार स्वरूप दुनिया की उत्पति की थी, इसलिए इन्हें कूष्माण्डा कहा गया। माँ कुष्माण्डा के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: माँ कुष्माण्डा
उपरोक्त जानकारियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि नवरात्रि की चतुर्थी तिथि आपके लिए विशेष होगी और देवी कुष्माण्डा आपकी मनोकामनाओं को पूरी करेंगी।
आज के दिन विशेष!
आज मासिक विनायकी चतुर्थी है; जगह-जगह भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाएगी।
आपका दिन मंगलयम हो!
|
No comments:
Post a Comment