चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन - घटस्थापना मुहूर्त

वर्ष 2016 में चैत्र नवरात्रि 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाई जाएगी। नौ दिनों के इस पावन त्यौहार में प्रथम दिन पर घट-स्थापना और माँ शैलपुत्री की आराधना की जाती है। आईए जानते हैं इस दिन का सही मुहूर्त और अन्य जानकारियाँ आपके लिए। 




घटस्थापना मुहूर्त 

11:57:47 से 12:48:29 तक (नई दिल्ली)

अपने शहर के अनुसार घटस्थापन का मुहूर्त एवं विस्तृत रूप से पूजा विधि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: घटस्थापना

नवरात्रि के पावन त्यौहार के प्रथम दिन पर माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है। माँ शैलपुत्री का स्वरूप ऐसा है कि उनके बाएँ हाथ में कमल का फूल सुशोभित है, जबकि दाएँ हाथ में त्रिशूल है एवं उनकी सवारी नंदी हैं। चैत्र प्रतिपदा के दिन घटस्थापना की जाती है और इसी दिन से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है। माँ शैलपुत्री के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: माँ शैलपुत्री

जानें अपने शहर के अनुसार चैत्र नवरात्रि 2016 का शुभ मुहूर्त: चैत्र नवरात्रि मुहूर्त

गुड़ी पड़वा


गुड़ी पड़वा, हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन, भी आज ही मनाया जाएगा। नई दिल्ली के लिए गुड़ी पड़वा का पंचांग नीचे दिया गया है:

  • मराठी विक्रम संवत् 2073 प्रारंभ
  • प्रथमा तिथि प्रारंभ: 16:54:54, अप्रैल 7, 2016
  • प्रथमा तिथि समाप्त: 13:07:01, अप्रैल 8, 2016

जानें अपने शहर के अनुसार गुड़ी पड़वा का पंचांग एवं मुहूर्त: गुड़ी पड़वा

उगादी/युगादी


दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में हिन्दू नववर्ष उगादी या युगादी के नाम से मनाया जाता है। नई दिल्ली के लिए उगादी का पंचांग नीचे दिया गया है:

  • तेलगु संवत्सर 2073 प्रारंभ
  • प्रथमा तिथि प्रारंभ: 16:54:54, अप्रैल 7, 2016
  • प्रथमा तिथि समाप्त: 13:07:01, अप्रैल 8, 2016

जानें अपने शहर के अनुसार उगादी का पंचांग एवं मुहूर्त: उगादी

आशा करते हैं कि माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे एवं हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो।

Related Articles:

No comments:

Post a Comment