चैत्र नवरात्रि सप्तमी व बैसाखी आज, जानें मुहूर्त

अप्रैल 2016 की 13 तारीख को चैत्र नवरात्रि का सातवाँ दिन है। इस दिन माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है। आइए इस दिन के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

Chaitra Navratri ki Saptami aaj.




चैत्र नवरात्रि 2016 सप्तमी पंचांग


सप्तमी तिथि: 22:42:59 (अप्रैल 12) - 21:43:15 (अप्रैल 13)

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए दिया गया है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोेसेज दैनिक पंचांग

इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है जो सभी नौ दुर्गाओं में सबसे ज़्यादा क्रोधी मानी जाती हैं। उनका रंग काला है, लाल रंग की बड़ी-बड़ी आँखें हैं और उनकी जीभ बाहर को निकली हुई है। वह राक्षसों के लिये काल की देवी मानी जाती हैं। उनके नाम का मतलब ही काल की मृत्यु है। इस दिन कालरात्रि की पूजा करने से आपका जीवन हर प्रकार की बुराइयों से मुक्त हो जाता है और सभी प्रकार के द्वेष आपसे दूर रहते हैं। इनके बारे में ज़्यादा जानने के लिये यहाँ क्लिक करें: देवी कालरात्रि

इसी दिन यानि 13 अप्रैल 2016 को बैसाखी भी मनाई जाएगी। यह त्यौहार कृषि की समृद्धि से संबंधित है। नानकशाही कलैंडर के अनुसार इस दिन को नये साल का आरंभ होता है। भारत के पंजाब प्रांत में यह सिख समुदाय के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। बैसाखी के दिन पवित्र खालसा की स्थापना हुई थी। यह त्यौहार रबी की फ़सल की ख़ुशी में मनाई जाती है। इस त्यौहार के बारे विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: बैसाखी 2016

हम आशा करते हैं कि माँ कालरात्रि आपको सुख समृद्धि से मालामाल करें। आपको नवरात्रि और बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएँ। 

आप सभी का धन्यवाद!

हमें आपको यह बताते हुए काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि एस्ट्रोसेज डॉट कॉम दुनिया की नंबर एक ज्योतिष साइट बन गई है। दुनिया की अन्य ज्योतिष साइटों की तुलना में इसे सबसे ज़्यादा बार देखा गया है।


आज का पर्व!


आज सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा, जानिए क्या होंगे आप पर प्रभाव: सूर्य का मेष में गोचर

जानिए क्या होगा आज के आईपीएल मैच में: KKR Vs MI

आपका दिन शुभ हो!

Related Articles:

No comments:

Post a Comment