इन राशि वाले लोगों को रहना होगा सावधान! पढ़ें बुध के वृश्चिक राशि में गोचर का राशिफल और जानें आपके जीवन पर होने वाला असर।
बुध ग्रह 26 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहा है। बुध ग्रह जिसे युवराज ग्रह भी कहते हैं उसे बुद्धि, वाणी, गणित और सांख्यिकी का कारक माना जाता है। इसलिए इसके गोचर का प्रभाव हर राशि जातक पर देखने को मिलेगा। ज्योतिषीय शास्त्रों के अनुसार बुध ग्रह की ये विशेषता है कि यह शुभ ग्रहों के साथ रहने पर शुभ और अशुभ ग्रहों के संपर्क में आने पर अशुभ प्रभाव डालता है। जब बुध सूर्य से युति करता हैं तब बुधादित्य योग का निर्माण होता है, जिसके प्रभाव से जातक के जीवन में तरक्की और सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। ये भी देखा गया हैं कि बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी होता है। जहाँ सूर्य, शुक्र और राहु बुध के मित्र ग्रह है। तो वहीं चंद्रमा की बुध से शत्रुता होती है। इसके साथ ही भगवान गणेश बुध ग्रह के देवता माने जाते हैं।
गोचर का समय
हिन्दू पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 26 अक्टूबर 2018, शुक्रवार की रात्रि को 8:55 बजे वृश्चिक राशि में गोचर करेगा जो 1 जनवरी 2019, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। आइये जानते हैं बुध ग्रह के इस गोचर से हर राशि पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि
मेष
बुध ग्रह के गोचर से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से मज़बूत होगी। यदि लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है…आगे पढ़ें
वृषभ
बुध ग्रह के गोचर काल के दौरान इन लोगों के निजी जीवन में प्रेम व आपसी सद्भाव बना रहेगा। प्यार भरी बातों से प्रेम संबंधों में और भी ज़्यादा मज़बूती आएगी…आगे पढ़ें
मिथुन
बुध के गोचर की अवधि में जातकों का स्वास्थ्य कमज़ोर पड़ सकता है, इसलिए सेहत के मामले में अनदेखी न करें। बहस और विवाद में आपका ध्यान केंद्रित हो सकता है…आगे पढ़ें
कर्क
बुध के गोचर के चलते कर्क राशि वाले कोई बड़ा संकल्प ले सकते हैं। संवाद शैली पहले से बेहतर होगी और आप बुद्धिमानी व समझदारी से काम लेंगे…आगे पढ़ें
सिंह
बुध के गोचर से आपके जीवन में खुशहाली व समृद्धि आएगी। घरेलू गतिविधियों में वक्त बिताकर परिवार वालों को खुश करेंगे…आगे पढ़ें
कन्या
इस गोचर के दौरान आप अपने जुनून व संकल्प को लेकर ज़्यादा गंभीर हो जाएंगे। संवाद शैली बेहतर होगी किंतु क्रोध पर काबू रखें…आगे पढ़ें
तुला
इस गोचर से आपकी वाणी में मिठास आएगी और अपनी बातों से दूसरों को आकर्षित कर सकेंगे…आगे पढ़ें
वृश्चिक
बुध आपकी राशि में गोचर करेगा और लग्न भाव यानि प्रथम भाव में स्थित रहेगा। इस दौरान आपका ध्यान आय के स्रोत को बढ़ाने पर रहेगा जिससे कई आर्थिक लाभ भी होंगे…आगे पढ़ें
धनु
गोचर की इस अवधि में आपके ख़र्चे बहुत बढ़ जाएंगे। बिजनेस या फिर व्यावसायिक मामलों के लिए आप विदेश की ओर रुख कर सकते हैं…आगे पढ़ें
मकर
बुध के गोचर से आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। अपने लक्ष्यों को पूरा करने की लालसा बढ़ेगी और आप उस राह पर सकारात्मक भाव से आगे बढ़ेंगे…आगे पढ़ें
कुंभ
बुध के गोचर करने से इस राशि जातकों के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे हालांकि आप अपनी बुद्धि व समझदारी के बल पर कार्यों में सफलता हासिल कर लेंगे…आगे पढ़ें
मीन
बुध के गोचर करने से आप अपने साथी के जरिए समाज में इज्जत हासिल करेंगे और आर्थिक लाभ का फायदा भी उठाएंगे…आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment