साप्ताहिक राशिफल 26 नवंबर से 02 दिसंबर 2018 में क्या है ख़ास !

पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल और जानें क्या कहती है आपकी राशि। किन राशियों के लिए ये सप्ताह होगा शुभ और किन लोगों को रहना होगा सावधान ! 
नवंबर की समाप्ति और नए माह दिसंबर के शुभ आरंभ के साथ इस साल का एक और नया सप्ताह शुरू हो चला है। इसलिए ही एस्ट्रोसेज पर अपने इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक आपके सितारे कैसे रहने वाले है। हर राशि के अनुसार हम ये भी जानकारी देंगे कि इस सप्ताह करियर, शिक्षा, व्यवसाय और धन को लेकर आपका भविष्य कैसा रहने वाला है। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह आखिर कैसा रहेगा, इसका सारा लेखा जोखा आज हम आपको देंगे। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


मेष राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते खर्चे बढ़ सकते हैं। किसी विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त होने की संभावना है…आगे पढ़ें 

वृषभ


सप्ताह के मध्य में धन अर्जित करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस दौरान आपके ऊपर अष्टम शनि का प्रकोप रहेगा जो आपके वैवाहिक जीवन में काफी बाधाएं उत्पन्न कर सकता है…आगे पढ़ें 

मिथुन


इस हफ्ते के दौरान, मिथुन राशि के चन्द्रमा चिन्ह के जातक यात्रा के दौरान धन लाभ कर सकते हैं। लंबी यात्रा आपके लिए फलदायी साबित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते…आगे पढ़ें 

कर्क


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, ये हफ्ता पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए काफी अच्छा बीतेगा। हालांकि केतु के आपके सातवें भाव में विराजमान होने की वजह से वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है…आगे पढ़ें 

सिंह


इस हफ्ते परिवार की तरफ आपका विशेष झुकाव रहेगा। सप्ताह के मध्य में विदेश यात्रा की संभावना बन सकती है। इस दौरान पारिवारिक माहौल अच्छा रेहगा…आगे पढ़ें

कन्या


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस हफ्ते कन्या राशि के जातकों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार के लिए कुछ आरामदायक वस्तुएं खरीद सकते हैं…आगे पढ़ें 

तुला


इस हफ्ते आपके पहले भाव में चद्रमा की उपस्थिति होने से आप अंदरूनी रूप से प्रसन्नता महसूस करेंगे। इस समय अपनी वाणी और स्वभाव से दूसरों के बीच आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे…आगे पढ़ें 

वृश्चिक


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, बृहस्पति का वृश्चिक राशि में गोचर करने से ये समय आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। हालांकि बृहस्पति का आपकी राशि में गोचर से पहले का समय कुछ तनाव भरा गुजर सकता है…आगे पढ़ें 

धनु


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस हफ्ते आपका रूझान धार्मिक कार्यों की तरफ ज्यादा रहेगा। किसी लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है। विदेश जाने के लिए लम्बे समय से अटके हुए वीज़ा का काम भी सफलतापूर्वक पूर्ण होगा…आगे पढ़ें

मकर


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार केतु के प्रथम भाव में विराजमान होने की वजह से इस समय धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रुझान होगा। इस दौरान खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है…आगे पढ़ें

कुंडली मिलान के लिए क्लिक करें

कुंभ


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार कार्यक्षेत्र में ख़ासा तरक्की मिलेगी। किसी विदेशी श्रोत से आय के साधन प्राप्त हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में अपने स्वभाव में थोड़ी विचलनता देख सकते हैं…आगे पढ़ें

मीन


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस हफ्ते धार्मिक कार्यों की तरफ आपका रुझान होगा। इस दौरान किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। किसी विदेशी स्रोत से आय के मार्ग बनेंगे…आगे पढ़ें 

एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को शुभकामनाएँ!

Related Articles:

No comments:

Post a Comment