सूर्य कर रहा है अपना स्थान परिवर्तन। जानें सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ने वाला है प्रभाव !
ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों के राजा होने का दर्जा प्राप्त है, जो हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के गोचर यानी कि जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन करते हैं तो उसे सूर्य संक्रांति कहा जाता है। सभी नौ ग्रहों के राजा होने के चलते माना गया हैं कि सूर्य को रोज़ाना जल अर्पित करने से उससे संबंधी हर दोष दूर होता है। देव सूर्य को आत्मा, पिता, पूर्वज, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व उच्च सरकारी सेवा का कारक माना गया है। चूकि सूर्य एक राशि में एक महीने की अवधि तक गोचर करता है तो ऐसे में इस काल के दौरान वह विभिन्न राशियों के अलग-अलग भावों में स्थित होकर उनपर उसका प्रभाव डालता है। बारह राशियों में से सूर्य सिंह राशि के स्वामी है।
गोचर का समय
हिन्दू शास्त्रों अनुसार सूर्य के स्थान परिवर्तन की अवधि लगभग एक महीने की होती है। साल 2018 में 16 नवंबर, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 48 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेगा जो इस राशि में 16 दिसंबर 2018, रविवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक स्थित रहने वाला है।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैलकुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
सूर्य आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करने वाला है। जिसके परिणामस्वरुप आप स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जैसे बुख़ार, सिरदर्द आदि से पीड़ित रह सकते है…आगे पढ़ें
वृषभ
आपकी राशि से सूर्य सातवें भाव में प्रवेश करेगा। जिसके चलते आपके करियर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है…आगे पढ़ें
मिथुन
आपकी राशि से सूर्य छठे भाव में गोचर करेगा। ऐसे में इस गोचर से आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे जिसका लाभ भी आपको ही प्राप्त होगा…आगे पढ़ें
कर्क
सूर्य आपकी राशि से पांचवें भाव में प्रवेश करेगा। इसके परिणामस्वरूप आर्थिक लाभ होगा और साथ ही आपको अपने साथी संग मतभेद होने के चलते प्रेम संबंधों में परेशानी व तनाव महसूस होगा…आगे पढ़ें
सिंह
सूर्य आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेगा जिससे आपको सरकारी फायदे जैसे घर, गाड़ी आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा…आगे पढ़ें
कन्या
सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश कर रहा है। इस अवधि के दौरान आपके साहस में कमी देखी जायेगी लेकिन बावजूद इसके आप अपने संकल्प के प्रति अडिग रहेंगे…आगे पढ़ें
तुला
आपकी राशि से सूर्य दूसरे भाव में प्रवेश करेगा। ऐसे में आपकी भाषा कठोर हो जाएगी जिससे परिवार में विवाद हो सकते हैं…आगे पढ़ें
वृश्चिक
सूर्य आपकी राशि में गोचर करेगा और प्रथम भाव में स्थित रहेगा। इस गोचर काल के दौरान आपका ध्यान केवल अपने काम पर ही केंद्रित रहेगा हालांकि इस अवधि में आपके समक्ष कई तरह की रुकावटें भी आती रहेंगी…आगे पढ़ें
धनु
आपकी राशि से सूर्य बारहवें भाव में प्रवेश लेगा। जिसके चलते आपको बुख़ार, पेट दर्द, अनिद्रा या नेत्र संबंधित समस्याएं आ सकती हैं…आगे पढ़ें
मकर
सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में स्थित रहने वाला है। इस चलते आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है…आगे पढ़ें
कुंडली मिलान के लिए क्लिक करें
कुंभ
आपकी राशि से सूर्य दसवें भाव में गोचर करेगा। गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी…आगे पढ़ें
मीन
सूर्य आपकी राशि से नौवें भाव में प्रवेश करेगा। इस गोचर से आपके जीवन में संघर्ष बढ़ जाएगा और हर कार्य को पूर्ण करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करनी होगी…आगे पढ़ें
एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को शुभकामनाएँ!
No comments:
Post a Comment