शनि वृश्चिक में मार्गी कल, जानें प्रभाव

शनि की बदली चाल, कर देगी मालामाल? पढ़ें शनि के वृश्चिक राशि में मार्गी होने का राशिफल और जानें आपके जीवन पर क्या होगा इसका असर? नौकरी, व्यवसाय और पारिवारिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय?

36%
छूट

पूछें के पी सिस्टम के ज्योतिषी से

कीमत : रु 715
सेल कीमत : रु 455
36%
छूट

पूछें लाल किताब के ज्योतिषी से

कीमत : रु 715
सेल कीमत : रु 455
41%
छूट

एस्ट्रोसेज महा कुंडली

कीमत : रु 1105
सेल कीमत : रु 650

शनि ग्रह कल यानि 25 अगस्त 2017 को शाम 5:19 बजे वृश्चिक राशि में मार्गी हो जाएगा और इसके बाद 26 अक्टूबर 2017 गुरुवार को 18:11 बजे धनु राशि में प्रवेश करेगा। आइये जानते हैं कि वृश्चिक राशि में शनि के मार्गी होने पर समस्त 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा?

सूर्य पुत्र शनि देव कर्म फल दाता हैं। शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन पैदा करना है। शनि ग्रह प्रत्येक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक गोचर करता है, इसी कारण अन्य ग्रहों की तुलना में शनि के गोचर का प्रभाव ज़्यादा होता है।

Click here to read in English...

मेष- व्यावसायिक जीवन में आ रहे संघर्षों में कमी आएगी और सफलता के मार्ग खुलेंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े मामलों में धैर्य व शांति के साथ काम लें.. आगे पढ़ें

वृषभ- कई दिनों से जारी संघर्ष पूर्ण परिस्थितियां बदलेंगी। किसी कानूनी केस का फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। सेहत का विशेष ध्यान रखें...आगे पढ़ें

मिथुन- कार्यक्षेत्र में माहौल आपके अनुकूल होगा। पूर्व में किए गए प्रयासों से सफलता मिलने की संभावना है इसलिए कड़ी मेहनत करें...आगे पढ़ें

कर्क- इस दौरान आप काम से समय निकालकर बच्चों को वक्त देने की कोशिश करेंगे। इस अवधि में बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता भी रहेगी...आगे पढ़ें

सिंह- घर में सकारात्मक और अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है। इसके लिए आप घर के सौंदर्यीकरण या नवीनीकरण से जुड़ा कार्य करवा सकते हैं...आगे पढ़ें

कन्या- आध्यात्मिक कार्यों में मन लगाने का प्रयास करेंगे। इस अवधि में आप भाई-बहनों की हर संभव मदद कर सकते हैं...आगे पढ़ें

तुला- खर्चों में कमी आएगी हालांकि फिर भी पैसों के लेन-देन पर नज़र बनाए रखें। अगर घर से दूर रह रहे हैं तो इस अवधि में घर के पास आने की संभावना बढ़ेगी...आगे पढ़ें

वृश्चिक- आपकी मधुर वाणी से लोग प्रभावित होंगे। अहंकार की प्रवृत्ति में कमी आने से व्यक्तित्व में सुधार होगा...आगे पढ़ें

धनु- आध्यात्मिक और धार्मिक चिंतन से तनाव कम होगा। परोपकारी कार्यों में मन लगेगा। इस अवधि में लेन-देन पर विशेष ध्यान दें...आगे पढ़ें

मकर- सोच-विचार में सकारात्मक परिवर्तन होने से सफलता मिलने की संभावना है। आप परिवार के लोगों का विशेष ध्यान रखने की कोशिश करेंगे...आगे पढ़ें

कुंभ- सफलता की राह में आ रही अड़चनें दूर होने की संभावना है। आपको अपने परिश्रम का फल निश्चित ही मिलेगा...आगे पढ़ें

मीन- उच्च शिक्षा प्राप्ति के मामले में आ रही अड़चनें समाप्त हो सकती हैं। यह समय छात्रों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है...आगे पढ़ें

Related Articles:

No comments:

Post a Comment