जुलाई 2018 मासिक राशिफल

10 राशि वालों के लिए शुभ होगा यह महीना! पढ़ें जुलाई 2018 का मासिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, करियर, प्रेम और पारिवारिक जीवन आदि के लिए कैसा रहेगा यह माह।


आज से जुलाई की शुरुआत हो चुकी है। सितारों की चाल कहती है कि यह माह 10 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा। क्योंकि इस अवधि में उनके जीवन में कुछ शुभ योग बनेंगें। वहीं ज्योतिषीय नजरिये से भी यह माह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि जुलाई के महीने में दो ग्रहण घटित होंगे। इनमें 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 27-28 जुलाई को चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। चूंकि ग्रहण एक बड़ी खगोलीय घटना है और मानव जीवन पर इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है, इसलिए इस माह सूर्य और चंद्र ग्रहण के प्रभाव से पृथ्वी पर कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। हालांकि 13 जुलाई को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। जबकि 27-28 जुलाई को घटित होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य होगा। ग्रहण के अतिरिक्त जुलाई माह में सूर्य, शुक्र और बुध के गोचर भी होंगे, जो हमारे जीवन पर असर डालेंगे। इस माह सोना-चांदी के भावों में तेजी देखने को मिल सकती है। 

धार्मिक दृष्टि से इस माह 9 जुलाई को योगिनी एकादशी, 13 जुलाई को ज्येष्ठ अमावस्या, 14 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा, 23 जुलाई को देवशयनी एकादशी, 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा और 28 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होगी। इसके अतिरिक्त इस माह कई शुभ और सिद्ध योग व मुहूर्त भी बनेंगे।

आइये अब जानते हैं मासिक राशिफल:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


आपके रुके हुए कार्य पूरे होने के योग बनते हैं। व्यर्थ की भागदौड़ ज्यादा हो सकती है...आगे पढ़ें

वृषभ


संयम और गंभीरता से कार्य करने पर लाभ व उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्त्री एवं संतान सुख प्राप्त हो सकता है...आगे पढ़ें

मिथुन


अचानक धन लाभ तथा मान सम्मान में वृद्धि होने के योग बनते हैं। किसी तरह का पूर्व समय में बिगड़े हुए कार्यों में सुधार हो सकता है...आगे पढ़ें


कर्क


व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी। बनते हुए कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से स्थितियां बेहतर हो सकती हैं...आगे पढ़ें

सिंह


व्यवसाय की स्थिति सामान्यत: अच्छी हो सकती हैं। कुछ बनते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है...आगे पढ़ें

कन्या


भूमि वाहन के क्रय-विक्रय की योजना बन सकती है तथा लाभ के दृष्टि से उतार-चढ़ाव की स्थितियां हो सकती हैं...आगे पढ़ें



तुला


पारिवारिक सुख में वृद्धि एवं संतान सुख प्राप्त होने के संकेत बनते हैं। धन अचल संपत्ति की दृष्टि से उन्नति दायक हो सकता है...आगे पढ़ें

वृश्चिक


आप प्रशासनिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ बना सकते हैं तथा कामकाज के सिलसिले से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं...आगे पढ़ें

धनु


श्रम एवं संघर्ष के बावजूद धन प्राप्ति की स्थिति अच्छी हो सकती है। परंतु इस माह में खर्चे ज्यादा हो सकते हैं...आगे पढ़ें

मकर


यदि आप कुछ नए कामकाज से संबंधित कोई यात्रा करना चाहते हैं तो वह सफल हो सकती है...आगे पढ़ें


कुंभ


इस माह में धन अचल संपत्ति प्राप्त होने की संभावना बन रही है। अत्यधिक परिश्रम से अच्छा लाभ प्राप्त होने के संकेत बन रहे हैं...आगे पढ़ें

मीन


उच्च अधिकारी से संपर्क अच्छे होने से जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। इस माह में गाड़ी या घर प्राप्त होने की संभावना बन रही है...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment