बुध ग्रह मार्च 9, 2015 को कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा। इसके गोचर से सभी राशि के जातकों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे। जानें इन प्रभावों को विस्तार से, ज्योतिषी ‘’आचार्य रमन’’ द्वारा लिखे लेख को पढ़कर।
बुध ग्रह कुम्भ राशि में मार्च 9, 2015 को गोचर करेगा। कुम्भ ज्ञान की राशि है, बुध द्विस्वभाव ग्रह है लेकिन ज्ञान पिपासु भी है। शनि और बुध बहुत अच्छे मित्र भी हैं। अतः यह गोचर अधिकतर लोगों के लिए शुभ ही रहेगा।
वैसे तो सभी के साथ रोज़ ही कुछ न कुछ होता रहता है किन्तु जिन लोगों की बुध की प्रत्यंतर दशा चल रही होगी उनको इसके प्रभावों की अधिकतम अनुभूति होगी। ये है तो सौम्य ग्रह किन्तु यदि किसी के साथ कुंडली में युति करता है तो उसके जैसा हो जाता है। आइये देखते हैं क्या होंगे इस गोचर के परिणाम सभी राशियों पर।
बुध ग्रह के कुम्भ में गोचर होने के प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: बुध ग्रह का कुम्भ में गोचर (मार्च 9, 2015)
No comments:
Post a Comment