आज है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सेमीफाइनल का मुकाबला। सभी की निगाहें इस
मैच पर हैं। क्योंकि जो टीम आज जीतेगी वो सीधे ‘वर्ल्ड कप 2015’ के फाइनल में पहुँचेगी।
“आचार्य रमन” आपको बताएँगे की कौन सी टीम होगी फाइनल में और कौन सी टीम जाएगी घर।
विश्व कप का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। और आखिरी सेमीफ़ाइनल बस आने ही वाला है, जिसमे भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगे। केपी पद्धति के हिसाब से आज भी हमेशा की तरह में आपको विजेता के बारे में बताने का प्रयत्न करूँगा। नतीज़ा जो हो वह सिर्फ भगवान जानता है। हम ज्योतिषी सिर्फ एक प्रयास करते हैं, यह जानने का की भविष्य में क्या हो सकता है। वह सच हो भी सकता है और नहीं भी।
तारीख़: 24:03:2015
समय: 10:34:05
स्थान: नई दिल्ली
केपी होरारी नंबर: 233
मैने इसमें भारत के पक्ष में पूछा है। चलिए अब डेटा का विश्लेषण करके देखें।
लग्न का उपनक्षत्र स्वामी- बुध ग्रह है जो बृहस्पति के नक्षत्र में है और उप नक्षत्र में शनि ग्रह है। दोनों ही ग्रह वक्री स्थिति में हैं।
Please click here to read in English
अगर हम ग्रहों की चाल देखें, तो केपी के ज्योतिषों के अनुसार यह टीम हारेगी, लेकिन उस से पहले विरोधी टीम की स्थिति भी देख लेते हैं।
विश्व कप का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। और आखिरी सेमीफ़ाइनल बस आने ही वाला है, जिसमे भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगे। केपी पद्धति के हिसाब से आज भी हमेशा की तरह में आपको विजेता के बारे में बताने का प्रयत्न करूँगा। नतीज़ा जो हो वह सिर्फ भगवान जानता है। हम ज्योतिषी सिर्फ एक प्रयास करते हैं, यह जानने का की भविष्य में क्या हो सकता है। वह सच हो भी सकता है और नहीं भी।
तारीख़: 24:03:2015
समय: 10:34:05
स्थान: नई दिल्ली
केपी होरारी नंबर: 233
मैने इसमें भारत के पक्ष में पूछा है। चलिए अब डेटा का विश्लेषण करके देखें।
लग्न का उपनक्षत्र स्वामी- बुध ग्रह है जो बृहस्पति के नक्षत्र में है और उप नक्षत्र में शनि ग्रह है। दोनों ही ग्रह वक्री स्थिति में हैं।
Please click here to read in English
- छठे घर का उपनक्षत्र स्वामी- शनि खुद के नक्षत्र में और सूर्य के उपनक्षत्र में है।
- ग्यारहवें घर का उपनक्षत्र स्वामी- राहु चन्द्र के नक्षत्र में और शनि के उपनक्षत्र में है।
अगर हम ग्रहों की चाल देखें, तो केपी के ज्योतिषों के अनुसार यह टीम हारेगी, लेकिन उस से पहले विरोधी टीम की स्थिति भी देख लेते हैं।
लग्न का उपनक्षत्र स्वामी- बुध ग्रह फिर से बृहस्पति के नक्षत्र में है। और उप नक्षत्र
में शनि ग्रह है। दोनों ही ग्रह वक्री स्थिति में है।
- छठे घर का उपनक्षत्र स्वामी- शनि खुद के नक्षत्र में और सूर्य के उपनक्षत्र में है।
- ग्यारहवें घर का उपनक्षत्र स्वामी- राहु चन्द्र के नक्षत्र में और शनि के उपनक्षत्र में है।
चन्द्र सूर्य के नक्षत्र में और बुध के उपनक्षत्र में है।
आइए देखते हैं की ये ग्रह किस भाव को निर्देशित करते हैं:
ग्रहों द्वारा निर्देशित भाव
भाव ग्रह
सूर्य 1 8 12
चंद्रमा 1 2 6
मंगल 1 2 9
बुध 1 4 5 7 10 11 12
बृहस्पति 4 5 7 10 11 12
शुक्र 2 3 8
शनि 8 12
राहु 2 6 7
केतु 1 8 12
एक ग्रह निम्न स्तर से विभिन भावों के प्रति सापेक्षिक रुझान प्रदर्शित करता है-
पहले स्तर- ग्रह के नक्षत्र स्वामी जिस भाव में है - वह भाव।
दूसरे स्तर- ग्रह स्वयं जिस भाव में है वह भाव।
तीसरे स्तर- ग्रह का नक्षत्र स्वामी के स्वामित्व वाले भाव।
चौथे स्तर- ग्रह के स्वयं के स्वामित्व वाले भाव।
ग्रहों की शक्ति के घटते या बढ़ते क्रम की कारकत्व में पहले भाग में कारकत्व दूसरे भाग के कारकत्व से ज्यादा शक्तिशाली है। दूसरे भाग का कारकत्व, तीसरे भाग के कारकत्व से ज्यादा शक्तिशाली है। और इसी प्रकार तीसरे भाग का कारकत्व चौथे भाग से ज्यादा शक्तिशाली हैं।
भारत के लिए भावों की दर्शाता है -
(1) 5,12,1,10,11,4,7
(2) 8,12
(3) 2,6,7
ऑस्ट्रेलिया के लिए भावों की दर्शाता है -
(1) 11,6,7,4,5,10,1
(2) 2,6
(3) 8,12,7
जैसे की हमारे सम्मानित पाठकों ने पढ़ा है, यह मैच किसी भी टीम का मैच हो सकता है। उप-उप नक्षत्र में भी यह ही लग रहा है की इस मैच का परिणाम किसी भी टीम के पक्ष में हो सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि अंततः इस मैच का परिणाम भारत के पक्ष में जाएगा और हम इस मैच को ज़रुर जीतेंगे। दोनों टीमों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
आचार्य रमन
India lost
ReplyDeleteMr. Raman,
ReplyDeleteRegarding India match test world cup your prediction is NOT correct.
You should use proper effort to give exact prediction, on the basis of some mythology your prediction is Wrong.
Dr. ASHOK BHARDWAJ
Journalist
Mr. Raman,
ReplyDeleteRegarding India match test world cup your prediction is NOT correct.
You should use proper effort to give exact prediction, on the basis of some mythology your prediction is Wrong.
Dr. ASHOK BHARDWAJ
Journalist
This is fake prediction
ReplyDelete