सूर्य का मीन में गोचर - अभी जानें क्या होंगे आप पर प्रभाव

मार्च 15, 2015 को सूर्य मीन राशि में गोचर करेगा जो एक जलीय राशि है। सूर्य की गर्मी का पानी के साथ तालमेल नहीं बैठता है। अगर हम इसे अलग परिप्रेक्ष्य में देखेंं तो मीन राशि मोक्ष का प्रतीक है और सूर्य आत्मा का प्रतीक है। इस हिसाब से यह संयोजन लोगों को आध्यात्मिकता की तरफ़ लेकर जा सकता है। लेकिन इसके अलावा कुछ लोगों को वायरल बुखार होने की भी संभावनाएं हैं। हमारे ज्योतषी आचार्य रमन आपको बताएंगे इस गोचर के आपकी ज़िन्दगी पर प्रभाव। आइये देखतें हैं कि सूर्य का गोचर आपकी ज़िन्दगी पर क्या प्रभाव डालेगा।



मेष 


सेहत दांव पर लगी हुई है। आपको अपने ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सोशल मीडिया आपका बहुत समय बर्बाद करेगा। अधिक पढ़ें...

वृषभ 


यह वक़्त आपके लिए खुशियाँ लेकर आ रहा है। जिंदगी और मौज का दौर आने वाला है। अधिक पढ़ें...

FREE matrimony & marriage website

मिथुन 


गैजेट्स की वजह से आप सामाजिक दुनिया से दूर हो सकते हैं। आपको अपनी आभासी दुनिया से बाहर आना होगा। अधिक पढ़ें...

कर्क 


आपको खुद को तकनीकी रूप से आधुनिक बनाना होगा। यह समय भारी खरीदारी करने का है। अधिक पढ़ें...

सिंह 


आपके लिए यह समय मिलाजुला बना रहेगा। जिंदगी के उतार चढ़ाव से आप इस वक़्त आराम से निकल सकते हैं। अधिक पढ़ें...

कन्या 


यह गोचर आपके लिए बहुत सारी चुनोतियाँ लेकर आ रहा है। आपको संयम से काम लेने की जरूरत है। अधिक पढ़ें...

तुला 


आप इस वक़्त बहुत ही अच्छी मनोदशा में रहेंगे। सामाजिक बातचीत में इजाफ़ा होगा। अधिक पढ़ें...

वृश्चिक 


इस समय गैजेट्स आपका परेशान करेंगे। आपको इन चीजों की तरफ ध्यान देने की सख़्त जरूरत है। अधिक पढ़ें...

धनु 


आपके दिमाग में घर, प्रॉपर्टी और पैसे से जुड़ी बातें ही घूमती रहेंगी। अधिक पढ़ें...

मकर 


अतिरिक्त खर्चों के साथ साथ खपत में भी वृद्धि होगी। अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ध्यान रखें। अधिक पढ़ें...

कुंभ 


यह समय बहुत खुशियों से भरा हुआ है। जिंदगी में साथ साथ कई और चीजें भी चलेंगी। अधिक पढ़ें...

मीन 


अगर आपकी निजी जिंदगी में परेशानी होगी तो व्यावसायिक तौर पर आप खुश रहेंगे। आपको जागरूक बने रहने की बहुत आवयश्कता है। अधिक पढ़ें...

हमारे ज्योतिष्यों ने इन भविष्यवाणियों को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए इनका भरपूर फायदा उठायें। इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए लाइक्स और शेयर ज़रूर करें।अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हैं तो उन्हें कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें। इससे हम और सुधार कर पाएंगे। हमारे साथ बने रहिए और सुखी रहिए।

Related Articles:

No comments:

Post a Comment