मंगल का राशि परिवर्तन मकर से कुम्भ राशि में 4-5 जनवरी, 2015 की मध्य रात्रि लगभग 01.52 बजे होगा। मंगल एक नैसर्गिक पाप ग्रह है और यह जहाँ होता है उसके अलावा अपने से चौथे, सातवें और आठवे स्थान को सीधे प्रभावित करता है। मंगल अपनी राशियों और अपनी उच्च राशि के अलावा अधिकांशतः अच्छे परिणाम नहीं देता है। मंगल के अपनी उच्च मकर राशि से कुम्भ राशि में आने से कुम्भ राशि के अलावा वृषभ, सिंह और कन्या राशि सीधे - सीधे प्रभावित होगी। इसके अलावा सभी राशियों पर स्थान परिवर्तन का प्रभाव पड़ेगा।
कौन - कौन सी राशियों पर क्या - क्या होगा प्रभाव आइये देखते हैं: मंगल का कुम्भ में गोचर (4-5 जनवरी 2015)
No comments:
Post a Comment